चौगान मैदान में डीएसपी डलहौजी ने दशहरा प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

तलविंदर सिंह। बनीखेत

यूथ क्लब बनीखेत द्वारा पद्दर में स्थित चौगान मैदान में दशहरा प्रतियोगिया का आगाज हुआ, जिसका शुभारंभ डीएसपी विशाल वर्मा कर करकमलों द्वारा करवाया गया। यूथ क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने विशाल वर्मा व कार्यक्रम में आए अन्य गणमान्य व्यक्तियों को बेच पहना कर उनका स्वागत किया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशाल वर्मा के संग बनीखेत पंचायत प्रधान अरुण राणा, व्यापार मंडल अध्यक्ष बिजेंद्र शर्मा, बलवंत सिंह ठाकुर, नीरज शर्मा, नवीन शर्मा, हरीश महाजन, ध्रुपत सिंह पठानिया, करतार शर्मा, सुखदेव राणा, कुलभूषण, दीपक बंसल, जगजीत सिंह ठाकुर व अन्य शामिल रहे।

डीएसपी विशाल वर्मा ने बच्चों को संबाेधित करते हुए कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है, जो युवाओ के दिल दिमाग व शरीर को तंदरुस्त व स्वस्थ रखता है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते पिछले 2 वर्षाें से खेलकूद बंद होने के कारण युवक घरों में ही सीमित रह गए थे। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा पाबंदियां घटने के बाद युवाओं ने मैदानों में पसीना बहाना शुरू किया है, जो कि बहुत सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि मैदानों में युवाओं के खेलने से बच्चों का पूरा ध्यान खेलो के प्रति जागरूक रहने से युवा गलत दिशा की ओर जाने से भी खुद को बचा सकते हैं।

उन्होंने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया व उनको प्रतियोगिता में कामयाब होने का गुर सिखाया। उन्होंने बच्चों को कहा कि इस प्रतियोगिता में खेल को खेल की भावना से खेलें। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत चली रहती है, लेकिन इसमें युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है व आगे बढ़ने का लक्ष्य मिलता है। बच्चों को सम्बोधित करने के बाद डीएसपी ने फुटबॉल की दोनों टीमो से मिले व हाथ मिलाने की जगह मुठी छू कर सब खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।