अध्यापक संघ ने भाजपा सरकार के मंत्री के बयान की कड़े शब्दों में की निंदा

एसके शर्मा। हमीरपुर

हिमाचल विज्ञान अध्यापक संघ के ब्लॉक प्रधान कमल चौहान ने हिमाचल सरकार के जल मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। जिसमें उन्होंने सभी अध्यापकों को कहां है की कोरोना काल में मास्टरों ने खूब मजे किए फिर भी पता नहीं कैसे कोरोना वैरीयस घोषित हो गए। इस प्रकार के बेतुके बयान से ही अध्यापक साथियों की मान मर्यादा को ठेस पहुंचती है, जो कि देश के कर्णधार हैं। मंत्री साहब को यह पता नहीं है कि जब भी अध्यापक साथियों की जरूरत कोरोना काल में पड़ी है, उसमें अध्यापक तन-मन-धन से देश के हित में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं। चाहे अपनी आय का कुछ हिस्सा देने की बात हो या रात-दिन ड्यूटी की बात हो, उसने अपने काम को अंजाम देने की भरपूर कोशिश की है और रही बात छुट्टियों की, तो वह अपनी मर्जी से घर नहीं बैठे हैं,, वे सरकार का आदेश हैं। अध्यापक वर्ग लगातार करोना काल में बच्चों के साथ सभी मीडिया माध्यम से जुड़ा रहा है, पर शायद इस बात का अंदाजा हमारे जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह को नहीं है शिक्षा और अध्यापक हर समाज के रीड की हड्डी है। अगर इस से कोई छेड़छाड़ की जाती है, तो समझो प्रदेश और देश दोनों ही खतरे में रहेंगे। बिना शिक्षा के और बिना अध्यापक के समाज का उत्थान होना मुश्किल है, लेकिन ऐसे बेतुके बयानबाजी से जो आम सभा में दी गई।

उसका हिमाचल विज्ञान अध्यापक संघ कड़े शब्दों में निंदा करता है। अतः सभी समाज वर्ग से हमारा अनुरोध रहेगा कि वह स्वयं तय करें कि ऐसे बयानबाजी से हमारे आने वाली पीढ़ियों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। हिमाचल विज्ञान अध्यापक संघ हिमाचल विज्ञान अध्यापक संघ कड़े शब्दों में इस बयान की निंदा करता है। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर से मांग करता है कि वह इस प्रकार के बयानबाजी करने वालों पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें।