सुबह-सुबह चंबा के समीप लैंडस्लाइड, 20 पंचायतों का संपर्क शहर से टूटा

उज्जवल हिमाचल। चंबा

आज सुबह तड़के करीब पांच बजे चंबा के समीप सरोथा नाले के पास भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ और करीब 500, मीटर सड़क का भाग नीचे नाले में चला गया है। जिस कारण करीब 15, से 20 पंचायतों का संपर्क शहर से कट गया है।

बताते चलें कि इसी सड़क के किनारे आईपीएच विभाग द्वारा समूचे चंबा शहर के लिए पानी अपूर्ति के लिए पाईपें बिछाई गई थी जिनमें दो पीने की पाईप भी थी इस मेें से एक पाइप तो इस भूस्खलन के कारण नाले में चली गई है जबकि एक पानी की पाइप अभी तक बची हुई है, अगर वह भी टूट कर नीचे गिर जाती है तो निसंदेह चंबा वासियों के लिए बहुत बड़ी पानी की किल्लत पेश आ सकती है।

यह भी पढ़ेंः ISRO ने किया चंद्रयान-3 मिशन के लिए महत्वपूर्ण इंजन का टेस्ट

लैंडसलाइड का पता चलते ही चंबा सदर के विधायक के साथ पीडब्ल्यूडी, और आईपीएच, विभाग के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए हैं और इस सड़क की बहाली के साथ पानी की पाइप को कैसे तुरंत जोड़ा जाए विचार मंथन किया जा रहा है।

मौके पर पहुंचे चंबा के स्थानीय विधायक नीरज नय्यर ने अपने क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जल्द ही इस सड़क के साथ इस पाइप को भी दरुसत कर दिया जाएगा ताकि चंबा वासियों को दो समय तो नहीं अपितू एक समय भरपूर पानी की सप्लाई मिल सके। उन्होंने पीडब्ल्यूडी और आईपीएच विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द विकल्पिक सड़क और पानी की पाईप को दरुस्त करने के निर्देश जारी कर दिए है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।