बाहर से दवाई लेने वाले ECHS लाभार्थियों को नहीं मिलेगा भुगतान

कोरोना काल में सेंट्रल आर्गेनाइजेशन ने दी थी छूट

एसके शर्मा। हमीरपुर

बाहरी मेडिकल स्टोर से दवाइयां लेेने वाले ईसीएचएस (एक्स सर्विसमैन कांट्रिब्यूशन हेल्थ स्कीम) लाभार्थियों को अब क्लेम नहीं मिलेगा। ईसीएचएस सेंट्रल आर्गेनाइजेशन ने 28 फरवरी के बाद बाहरी मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदने पर रोक लगा दी है। इससे पूर्व कोरोना काल में सेंट्रल आर्गेनाइजेशन ने लाभार्थियों को बाहरी मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदने की सुविधा दी थी। जिस पर लाभार्थी दवाइयां बाहरी स्टोरों से खरीदकर इनका बिल लाकर ईसीएचएस से भुगतान पा रहे थे।

अब कोरोना के मामले कम हो गए हैं तो बाहरी मेडिकल स्टोर से दवाइयों की खरीद पर रोक लगा दी गई है। ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक हमीरपुर के तहत 18 हजार लाभार्थी पंजीकृत हैं। कोरोना महामारी के दौरान पॉलीक्लीनिकों में भीड़ जमा न करने के उद्देश्य से ईसीएचएस सेंट्रल आर्गेनाइजेशन ने लाभार्थियों को बाहरी स्टोरों से दवाइयां खरीदने की सुविधा दी थी। सितंबर माह के बाद हालात सामान्य होने लगे तो आर्गेनाइजेशन ने इन दवाइयों का क्लेम लेने की मोहलत दी। इसके लिए 28 फरवरी अंतिम तिथि रखी गई थी। अब 28 फरवरी के बाद लाभार्थी अगर बाहरी मेडिकल स्टोर पर दवाइयां लेंगे तो उन्हें ईसीएचएस की तरफ से कोई भुगतान नहीं होगा।

पॉलीक्लीनिक हमीरपुर के ओआईसी ले. कर्नल एससी कटोच ने कहा कि 28 फरवरी के बाद बाहरी मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदने वालों को क्लेम नहीं मिलेगा। अब ईसीएचएस में ही दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। बाहर से दवाइयां खरीदने पर दी गई छूट अब समाप्त हो गई है।