आत्मनिर्भर भारत के तीसरे पैकेज से अर्थव्यवस्था में आएगा सुधार : कंवर

उज्जवल हिमाचल। ऊना
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत के तीसरे पैकेज से अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा। पैकेज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कंवर ने कहा कि नए पैकेज से रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि राहत पैकेज में केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के बीच सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले सेक्टर्स के लिए क्रेडिट गारंटी सपोर्ट स्कीम का ऐलान किया है, जिससे उन्हें बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इससे पहले भी अर्थव्यवस्था में जान डालने के लिए दो राहत पैकेज दिए हैं, जिससे कोरोना काल में अर्थव्यवस्था में सुधार देखने को मिला है।

इसी का परिणाम है कि इस वर्ष के लिए जीडीपी में बढ़ौतरी होने के अनुमान लगाया जा रहा है। कंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने सही समय पर सही फैसले लिए, यही वजह रही कि कोरोना की रोकथाम में मदद मिली तथा दुनिया भर के नेताओं ने कोरोना संकट की घड़ी में मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना की है।