शिक्षा बोर्ड ने स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे

जमा-दो व दसवीं के मेधावी छात्र योजना के लिए 31 जनवरी तक कर सकेंगे अप्लाई

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

वर्ष 2020 के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि मार्च 2020 में जमा-दो व दसवीं कक्षा की परीक्षा से संबंधित, जमा दो कक्षा के साइंस ग्रुप के 100 मेधावी विद्यार्थियों तथा आट्र्स एंड कामर्स के 100 मेधावी छात्रों तथा दसवीं कक्षा के 400 मेधावी छात्रों को बोर्ड की ओर से छात्रवृत्ति दी जाएगी। वर्ष 2020 के लिए बोर्ड द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 17 दिसंबर से 31 जनवरी 2021 तक निर्धारित की गई है। उसके उपरांत प्रस्तुत किए गए दावों पर विचार नहीं किया जाएगा। छात्रवृत्ति से संबंधित उन सभी परीक्षार्थियों जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 88 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन सभी पात्र परीक्षार्थियों की सूची व सहमति पत्र बोर्ड की बेवसाइट पर उपलब्ध हैं।

समस्त पात्र छात्र अपने आवेदन/सहमति और बिल प्रपत्र बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने अध्ययनरत शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य से सत्यापित करवाकर फॉर्म को स्कैन करके बोर्ड की वेबसाइट में स्कॉलरशिप लिंक पर अपलोड करने के उपरांत उसकी हार्ड कॉपी पंजीकृत डाक द्वारा सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड के नाम प्रेषित करें, ताकि कोई भी पात्र परीक्षार्थी बोर्ड छात्रवृत्ति योजना से वंचित न रहे।