शिक्षा मंत्री ने कोविड वार्ड में मरीजों का पूछा कुशलक्षेम

अस्पताल प्रबंधन को भेंट किए 100 ऑक्सीमीटर स्टीमर तथा 65 पीपीई किट

शकुंतला ठाकुर। कुल्लू

शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद ठाकुर ने रविवार को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू स्थित कोविड केयर सैंटर में उपचाराधीन कोरोना मरीजों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने कोविड मरीजों के बेहतर उपचार के लिए अस्पताल प्रबंधन को हंस फाउंडेशन के प्रणेता सत्रोत भोले महाराज और माता मंगला के सहयोग से 50 आॅक्सीमीटर (बैटरी सहित), 50 स्टीमर तथा 65 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई किटस) भेंट की ताकि अस्पताल में उपचाराधीन कोविड मरीजों को बेहतर उपचार व सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने उपचाराधीन सभी 65 कोरोना मरीजों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की तथा अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की फीडबैक ली। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोरोना मरीजों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं तथा बेहतर उपचार के लिए के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था का भी पूरी तरह से जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिला में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में कमी आई है। जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में उपचाराधीन कोरोना मरीजों को बेहतर सुविधाएं तथा उपचार प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में दिसंबर माह से लेकर अभी तक कोविड वार्ड में कुल 779 मरीज उपराधीन थे जिनमें से साढ़े छह सौ स्वस्थ होकर गए जिनमें 25 मरीजों को ही नेरचैक स्थित मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।

ऑनलाईन पढ़ाई को बेहतर बनाने पर बल

कोरोना के कारण विद्यार्थी जीवन काफी प्रभावित हुआ है। बीते साल मार्च के अंतिम सप्ताह से लेकर पूरा साल कोरोना संकट के कारण शिक्षण संस्थान बंद रहे। ऑनलाईन पढ़ाई के माध्यम से शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से ऑनलाईन पढ़ाई की फीडबैक ले रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना महामारी के चलते अनाथ हुए बच्चों की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जो यह दर्शाते हैं कि मोदी देश के भविष्य को लेकर कितने संवेदनशील और चिंतित हैं।