अलर्ट का असरः मनाली, शिमला में घटे पर्यटक

उज्जवल हिमाचल व्यूरो। शिमला

मनाली में 60 तो शिमला में 10 फीसदी पर्यटक घट गए

कोरोना अलर्ट का असर के साथ ही मनाली वह शिमला में पर्यटक की संख्यां मे काफी कमी देखने को मिली है। मनाली में 60 तो शिमला में 10 फीसदी पर्यटक घट गए हैं। पिछले कुछ दिनों से मैदानी इलाको के लोगा गर्मी से राहत पाने के लिए काफी संख्या में हिमाचल प्रदेश में पहुंच रहे थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने विगत 6 जुलाई को प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार को पर्यटन स्थलों पर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर नियमों का पालन न होने पर आगाह किया था। दोबारा बंदिशें लगाने पर भी चेताया था।

कोरोना की बंदिशों में छूट मिलने के बाद बीते तीन वीकेंड के दौरान प्रदेश के पर्यटन स्थलों के होटलों में ऑक्यूपेंसी फुल रही। भारी संख्या में बाहरी राज्यों के लोग शिमला, मनाली, डलहौजी, धर्मशाला और कसौली सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंचे। इसी बीच सोशल मीडिया पर मनाली और शिमला में कोरोना संक्रमण से बचाव को तय नियमों का पालन न होने को लेकर फोटो वायरल हुई। इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कड़ा संज्ञान लेते हुए 6 जुलाई को नई दिल्ली में प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार को चेताया की कोराना नियमों का सख्ती से पालन हो।

add city hospital