चिकित्सा शिविरों से घर-द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का किया जा रहा प्रयास : कैप्टन संजय

पराशर द्वारा आयोजित मेहड़ा के मेडीकल कैंप में पहुंचे 710 लाभार्थी

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

कैप्टन संजय पराशर के सौजन्य से शनिवार को दसवां मेडीकल कैंप जसवां-परागपुर क्षेत्र की रैल पंचायत के मेहड़ा गांव में लगाया गया, जिसमें कुल 710 लाभार्थी पहुंचे। शिविर में 505 मरीजों की आखों व 205 मरीजाें के कानों की जांच की गई। 352 लोगों को निःशुल्क चश्मे बांटे गए, तो 113 मरीजों को कानों की निःशुल्क मशीनें वितरित की गईं। 379 मरीजों को आई ड्राप्स दिए गए। 126 को कानों की दवाई भी वितरित की गई। 92 मरीजाें ने ब्लड प्रेशर और शुगर के टेस्ट भी करवाए। चिकित्सा विशेषज्ञों ने 38 मरीजों को मोतियाबिंद से पीड़ित बताया, जिनका आपरेशन कैप्टन संजय पराशर के माध्यम से जालंधर के निजी अस्पताल में करवाया जाएगा।

इसके अलावा 202 महिलाओं को 2020 निःशुल्क सैनिटरी पैड्स भी दिए गए। स्वास्थ्य शिविर में कोरोना नियमों का पालन टीम ने सख्ती से करवाया गया। इस मौके पर कैप्टन संजय पराशर ने कहा कि उनका प्रयास है कि दूरदराज के गांवों में आम जनमानस काे स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। अब तक वह क्षेत्र की दस पंचायतों में मेडीकल कैंपों का आयोजन करवा चुके हैं और अगला कैंप कस्बा कोटला पंचायत में 18 सितंबर को लगाया जा रहा है। बताया कि भविष्य में क्षेत्र के सुदूर गांवों में मेडीकल कैंप लगाने का प्लान है।

उन्हाेंने कहा कि गांवों में बुजुर्गों को देखने व सुनने की समस्या पेश आती है। कई कारणों से ऐसे वृद्ध लोग समय पर अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं, लेकिन अब जसवां-परागपुर और साथ लगते क्षेत्रों में मेडीकल कैंपों के जरिए जनता को सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि अब तक लगे दस मेडीकल कैंपों में 8774 लाभार्थी विभिन्न बीमारियों का इलाज करवा चुके हैं। मूसलाधार बारिश के बावजूद कैंप में बाड़ी, स्यूल, डाडासीबा, बठरा, चटवाल, रैल, गुराला, लग्ग, नंगल चौक, लोअर भलवाल और कस्बा जागीर सहित 24 गांवों के लाभार्थी पहुंचे हुए थे। वहीं, कार्यक्रम मेंं पहुंचे रैल पंचायत के पूर्व प्रधान बरड़ू राम, उपप्रधान रमेश चंद ने बताया कि कैप्टन संजय पराशर का सामाजिक सरोकार जिस शिद्दत से निभा रहे हैं, उसका कोई मुकाबला नहीं हो सकता।

वह लंबे समय से निःस्वार्थ भाव से क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावा पराशर क्षेत्र के विकास में भी अमूल्य योगदान दे रहे हैं। मेहड़ा की 67 वर्षीय पुष्पा देवी ने बताया कि उन्हें समस्या लंबे समय से देखने की समस्या थी, लेकिन आज के मेडीकल कैंप में पहुंचकर उन्हें अपना चेक अप करवाया और चश्मा निःशुल्क प्राप्त हुआ। बठरा पंचायत की सत्या देवी, स्यूल गांव के रूपिन्द्र, सांडा बाड़ी के शाम लाल ने कैंप के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पराशर नेक कार्य कर रहे हैं। कुछ इस तरह के अनुभव सांझा करते हुए जगदीश राम, शंकर दास और प्रीतम चंद ने बताया कि संजय पराशर के कारण अब उन्हें कानों की मशीन प्राप्त हुई है और वे पहले से बेहतर सुन पा रहे हैं।