शिमला में धूमधाम से मनाई गई ईद, नमाज अदा कर मांगी गई अमन शांति की दुआ

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

शिमला में ईद का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जहां भाई-चारे का संदेश दिया। वहीं, देश के लिए अमन की दुआ मांगी। शिमला के जामा मस्जिद, ईदगाह लक्कड़ बाजार में ईद मनाई गई। जामा मस्जिद में सुबह दस बजे ईद की नमाज अदा की गई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और देश और प्रदेश के अमन चैन की दुआ मांगी।

 

जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद इस्लाम का कहना है पूरे महीने में रोजे रखने के बाद ईद मनाई जाती है। ईद के मौके पर नमाज अदा की गई। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय ने अपने पूरे-देश के लिए आपसी भाईचारे अमन की दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी है और घर पर जाकर सेवईयां भी बांटी जाती हैं। उन्होंने बताया कि देश में अमन शांति बनी रहे इसकी अल्लाह से दुआ की गई हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...