अध्यक्ष पद के चुनाव को सर्वसम्मति से किया जाए संपन्न : अजय महाजन

भूषण शर्मा। नूरपुर

जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवम नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि इस बार उक्त पद अनुसूचित जाति की महिला वर्ग के लिए आरक्षित है, जिसमें उक्त वर्ग की तीन महिलाएं जीतकर आई हैं कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि उक्त चुनाव में कांग्रेस कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं करेगी। पंचायत समिति सदस्य अपने विवेक पर जिस भी महिला के पक्ष में फैसला लेंगे, कांग्रेस समर्थित बीडीसी उसका समर्थन करेंगे। महाजन ने दावा किया कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की अधिकांश पंचायतों में कांग्रेस समर्थित प्रधान, उपप्रधान व बीडीसी चुने गए हैं तो कांग्रेस के दो जिला परिषद पुन्द्र वार्ड से हरदीप सिंह दीपू तथा गंगथ वार्ड से संदीप सिंह दीपु विजयी हुए हैं। महाजन ने कहा कि जिला परिषद के लोहारपुरा वार्ड के मतों की दोबारा गणना करने के लिए प्रशासन से मांग की जाएगी। महाजन ने मतदाता सूचियों में हुई भारी गड़बड़ियों और अधिकांश लोगों की वोट कटने और मतपेटियों में भारी संख्या में खाली निकले मतपत्रों पर सवालिया निशान लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस अवसर नवनिर्वाचित जिप सदस्य हरदीप दीपू, संदीप दीपू, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बलदेव पप्पी, सन्देश डडवाल, सुशील डडवाल, संजीव जरियाल, मनोहर कौंडल, राजू शर्मा, लक्की शर्मा आदि अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे ।