निर्वाचन अधिकारी निधि पटेल ने वितरित कीं मतदाता सूचना पर्चियां

Election Officer Nidhi Patel distributed voter information slips
निर्वाचन अधिकारी निधि पटेल ने वितरित कीं मतदाता सूचना पर्चियां
ऊना: 44-ऊना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को निर्वाचन अधिकारी डॉ. निधि पटेल ने मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण किया।

उन्होंने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को बताया कि मतदाता सूचना पर्ची में फोटो न होने के कारण यह पहचान के लिए पर्याप्त नहीं है, केवल यह मतदान करने के लिए आमंत्रित करने हेतु  मतदाताओं को प्रदान की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें : नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका का खत्म किया सफर

उन्होंने बताया कि मतदान करने वाले समस्त मतदाता मतदान के दिन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर मतदान केन्द्र में जाकर अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।