करंट लगने से युवक की माैत

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

मंडी जिला के सरकाघाट में चौक ब्राड़ता पंचायत के एक 22 साल के युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। युवक जाजर कुकैण गांव का निवासी था और सरकाघाट में जेसीबी चलाता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार निवासी जाजर कुकैण वीरवार देर शाम काम से लौटा और वह नहाने के लिए बाथरुम में गया, उसी दौरान युवक बाल्टी में लगाई रॉड के करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शुक्रवार सुबह सरकाघाट नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। वहीं, लोगों ने सरकार से मांग की है कि युवक के परिवार की सहायता की जाए। एडिशनल एसपी मंडी आशीष शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि युवक की करंट लगने से मौत हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।