पेड़ों से बांध दीं बिजली की तारें, हरदम हादसे का खतरा

जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर अनहोनी के इंतजार में विभाग

सुरिंदर मिन्हास। फतेहपुर

जसूर-तलवाड़ा मार्ग के दोनों छोर पर हरे पेड़ों से बिजली की तारें लपेट कर विभाग द्वारा एक मंदिर को बिजली की आपूर्ति दी गई है। बिना किसी सुरक्षा के लपेटी गईं तारें किसी अनहोनी को अंजाम दे सकती हैं । लेकिन हैरानी इस बात की है कि लंबे समय से इन पर आज तक किसी की नजर ही नहीं गई। ऐसा नहीं है कि उक्त मार्ग से कोई गुजरता नहीं है बल्कि उक्त मार्ग से तो कई बार प्रदेश के दिग्गज नेताओं का काफिला भी गुजर चुका है। साथ ही विभागीय सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी गुजरते रहे हैं, लेकिन किसी ने भी पेड़ों को बिजली की तारों की जकड़ से मुक्त करवाने का प्रयास नहीं किया।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें… 

 

लेकिन अब फतेहपुर की युवा शक्ति ने हरे-भरे पेड़ों को बिजली की तारों से मुक्त  करवाने का बीड़ा उठाया है। यह जल्द ही विभागीय अधिकारी से मिलकर पेड़ों को बिजली की तारों की जकड़ से मुक्त करवाने की गुहार लगाएंगे । युवाओं का कहना है कि पेड़ों के पास गुजरने से भी डर लगने लगा है। उन्होंने बिजली विभाग के साथ वन विभाग से भी गुहार लगाई है कि जल्द ही हरे पेड़ों को बिजली की तारों की जकड़ से मुक्त किया जाए ।