भाम्बला में ट्रांसफार्मर की क्षतिग्रस्त चारदीवारी दे रही हादसे को न्योता

नरेश कुमार। भाम्वला

भाम्बला चौक के पास विद्युत विभाग द्धारा स्थापित ट्रांसफार्मर की चारदीवारी भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसके कारण ट्रांसफार्मर कभी भी गिर सकता है और बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। परन्तु विभाग इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है। विद्युत विभाग आम लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है। ट्रांसफार्मर के लगभग सभी तार खुले में लटक रहे हैं। बरसात के मौसम में हादसों का खतरा और बढ़ जाता है। इसके बाद भी विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है।

जिससे आस-पास के लोगों को इसके पास से गुजरने पर करंट का भय बना हुआ है। यहां पर जानवरों की करंट की चपेट में आने की पूरी सम्भावना बनी हुई है। इसके बाद भी अधिकारी मौन बने हुए हैं। जिससे किसी बड़ी घटना होने का इंतजार किया जा रहा है। बरसात के साथ ही कभी-कभी आंधी आ जाती है। ऐसे में ट्रांसफार्मर की जर्जर हालत होने से तारों के टूटकर गिरने की संभावना है। आजकल बरसात का मौसम है। जमीनों में नमी रहती है, जिससे ट्रांसफार्मरों के पास से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। जमीन गीली होने के कारण करंट जमीन में भी दौड़ जाता है, जिससे करंट लगने की अधिक संभावनाएं होती हैं।

स्थानीय ग्रामीणों सुमित कुमार,सुरेश कुमार,संजू ,पप्पू ,संजय कुमार, जितेन्द्र कुमार और रामधन ने विभाग से मांग की है की इस ट्रांसफार्मर की विद्युत विभाग सुध लें। ट्रांसफार्मर के गिरने का लगातार भय बना हुआ है, जबकि ट्रांसफार्मर के आस पास की जमींन काफी धंस चुकी है।
इस संदर्भ में विद्युत विभाग भाम्बला के एसडीओ कमलेश गौतम ने कहा की मौके का निरिक्षण कर लिया किया है। बारिश का अत्यधिक पानी आने की बजह से उस स्थान पर भूस्खलन होने से यह समस्या आई है और जल्द ही वहां पर कंक्रीट का डंगा लगा दिया जायेगा।