बिजली बोर्ड कर रहा पेंशनरों की अनदेखी : शर्मा

सुरेंदर जम्वाल। घुमारवीं

 

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन घुमारवीं की बैठक प्रधान इंजीनियर रामलाल शर्मा की अध्यक्षता घुमारवी में संपन्न हुई है । बैठक में चीफ इंजीनियर एचएस चंदेल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । बैठक में सर्वप्रथम ई एच. एल.मेहता के निधन पर शोक प्रकट किया गया है।

बैठक में वरिष्ठ उप प्रधान सुखराम शर्मा उप प्रधान रूप लाल शर्मा सचिव केएल शर्मा चीफ इंजीनियर एचएस चंदेल मदन लाल राव दिलाराम में चर्चा की व संघ द्वारा किए गए विशेष कार्यों का उल्लेख किया।

शर्मा ने कहा कि बिजली बोर्ड द्वारा पेंशनर की अनदेखी व उदासीन रवैया पर चिंता जताई तथा संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए बल दिया गया है। राज्य कार्यकारिणी की शीघ्र बोर्ड से बैठक बुलाने का आग्रह किया है । पैशनर्ज कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन को बहाल करने व पेंशन भत्ते को मूल पेंशन में समायोजित करने का सरकार से आग्रह किया । मुख्य मांगों मे 65,70 और 75 वर्ष आयु पूरी कर चुके कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते को मूल पेंशन में समायोजित करने ,दो वर्ष बाद एल टी सी बिजली भत्ता और सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के लिए सरकार व बिजली बोर्ड प्रबंधन से आग्रह किया गया है।


बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान रामलाल शर्मा ने बोर्ड से कर्मचारियों की कमी से प्रभावित हो रही व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नए कर्मचारियों की भर्ती करने का आग्रह किया ताकि सप्लाई व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके व आउट सोर्स सिस्टम को बंद करने का आग्रह किया है । सभी पेंशनर ने प्रदेश सरकार से केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2016 में कर्मचारियों का पेंशनरों के लिए जारी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को अमलीजामा पहनाने की भी मांग की ताकि प्रदेश के पेंशनरों को अधिक लाभ मिल सके ।