विद्युत विभाग का झुका पोल दे रहा हादसों को न्योता  

एस के शर्मा  । हमीरपुर

उपमण्डल बड़सर के अंतर्गत विद्युत विभाग की लापरवाही लोगों पर कभी भी भारी पड़ सकती है। सब डिवीजन कोटला के अधीन पड़ने वाले बिझड़ी क्षेत्र में विभाग के झुके हुए पोल हादसों को न्योता दे रहे हैं। पोल एक तरफ झुकने के कारण विद्युत लाइन भी झुक चुकी है तथा उनकी दूरी कई घरों से मात्र एक फीट ही रह गई है। ऐसे में अगर बरसात में पोल थोड़ा सा भी ओर झुकता है या फिर नीचे गिर जाता है तो बढ़ी दुर्घटना भी घट सकती है।लेकिन न जाने क्यों विद्युत विभाग के कर्मचारी व अधिकारी सब कुछ आंखों के सामने होते हुए भी अनजान बने बैठे हैं।डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

  • बरसात के मौसम में पोल गिरने से हो सकती है बड़ी दुर्घटना  
    मामला बिझड़ी के मंडी चौक साइड का है जहां पर विभाग द्वारा ऊंची जगह पर पोल लगाया गया था। इसके साथ ही भूमि मालिकों द्वारा निर्माण कार्य के चलते पोल को एक नहीं बल्कि दो बार आगे हटाया गया था।लेकिन अब फिर से पोल एक तरफ खतरनाक तरीके से झुक गया है। साथ लगते रिहायशी मकान से बिजली की तारें कभी भी छू सकती हैं।लेकिन विभाग के ध्यान में मामला होने के वावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगता है विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही नींद से जागने वाला है।
  •  विभाग लापरवाह, लोगों की जान आफत में  
    सहायक अभियंता चन्द्रसेन का कहना है कि मौके का मुआयना किया जाएगा तथा अगर पोल झुका पाया जाता है तो इसे सीधा करवाया जाएगा।

Comments are closed.