धर्मशाला के इन क्षेत्रों में 24 और 25 को बिजली रहेगी बंद…!

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
विद्युत उपमंडल-2 धर्मशाला के कार्यकारी सहायक अभियंता अभिषेक कटोच ने बताया कि पूर्व में 22 मई को 11के.वी दाड़ी मेला ग्राउंड फीडर के तहत निर्धारित शटडाउन और मुरम्मत का काम अब 24 मई (शुक्रवार) को होगा। जिसके चलते 24 मई को बड़ोल, मेला ग्राउंड, गबली दाड़ी, लोअर दाड़ी, होटल डीएच, जयशिव नगर और साथ लगते क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक बिजली बंद रहेगी।
वहीं 25 मई (शनिवार) को 250 के.वी.ए धौलाधार कॉलोनी के अन्तर्गत विद्युत लाइनों के रख-रखाव के चलते लोअर बड़ोल, धौलाधार कॉलोनी और साथ लगते क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें