सुक्खू सरकार नहीं ला पाई नादौन में कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट : अनुराग

बोले-प्रदेश सरकार ने कितने लोगों से दूध और गोबर खरीदा

उज्जवल हिमाचल। नादौन

कांग्रेस में लीडर कम डीलर अधिक हैं ऐसा कोई बचा नहीं जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं कांग्रेस की गारंटियों की सच्चाई आज प्रदेश में लोगों को पता चल रही है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नादौन के साथ लगते बेला गांव में आयोजित जनसभा में यह आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला और गृह क्षेत्र में ही समस्त महिलाओं को अभी तक 1500 नहीं मिले हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश के अन्य भागों में कहां और किसे यह लाभ मिला होगा। उन्होंने पूछा कि जिला हमीरपुर में अभी तक प्रदेश सरकार ने कितने लोगों से दूध और गोबर खरीदा है। ठाकुर ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार अब पूरी तरह बेहाल हो चुकी है क्योंकि लोग सोच रहे थे कि मुख्यमंत्री के गृह जिला और गृह क्षेत्र में तो सबसे पहले यह लाभ मिलने चाहिए थे।

उन्होंने कहा कि अभी तक भी नादौन में कांग्रेस सरकार कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं ला पाई है। ठाकुर ने दावा किया कि नादौन मेडिकल कॉलेज के निर्माण में केंद्र सरकार का ही पैसा लग रहा है। उन्होंने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज हमने ही बनवाया है और इसका लोकार्पण भी हम ही करेंगे। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा तो करीब ढाई वर्ष तक भूमि ही इस कॉलेज के नाम नहीं की गई अगर समय रहते यह कार्य किया होता तो क्षेत्र के लोगों को आज तक इस संस्थान की सुविधा मिलनी भी आरंभ हो चुकी होती। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बन रहे फोरलेन के कारण नादौन केंद्र बिंदु बनेगा जहां से शिमला और पठानकोट पहुंचने के लिए न केवल दूरी कम हो जाएगी बल्कि समय भी लगभग बराबर ही लगेगा।

नादौन में  बड़ी परियोजनाएं भाजपा सरकार द्वारा लाई गई

ठाकुर ने कहा कि नादौन में धौलासिद्ध प्रोजेक्ट, मेडिकल कॉलेज, क्रिकेट स्टेडियम, केंद्रीय विद्यालय का भवन, फोरलेन सहित कई अन्य बड़ी परियोजनाएं भाजपा सरकार द्वारा लाई गई है। उन्होंने कहा कि गत भाजपा सरकार के समय पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नादौन के विकास के लिए करोड़ों का धन उपलब्ध करवाया और यहां करोड़ों के विकास कार्य हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी सभी गारंटियां पूरी करती है लेकिन कांग्रेस की गारंटियों की सच्चाई आज सबके सामने है। इस दौरान पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने भी केंद्र सरकार तथा पूर्व जयराम ठाकुर सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी और दावा किया कि इस बार अनुराग ठाकुर पांचवीं बार रिकॉर्ड मतों से यहां से सांसद बनेंगे और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...