प्रारंभिक शिक्षा खंड अधिकारी का रति राम ने संभाला पदभार

चमेल सिंह देसाइक। शिलाई

रति राम रंगवाल द्वारा प्रारंभिक शिक्षा खंड अधिकारी शिलाई का पदभार संभालते ही शिक्षकों व क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है। शिक्षा खंड के सभी शिक्षकों ने बधाइयां देखर स्वागत किया है। इससे पहले रति राम रंगवाल केंद्राध्यक्ष के पद पर टिम्बी में कार्यरत थे पद्दोन्ति होने के बाद उन्होंने खंड अधिकारी का पहली बार कार्यभार संभाला है। रति राम रंगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश व देश के भविष्य को निखारना उनका लक्ष्य है।

सरकार की योजनाएं ही नहीं, बल्कि सभी शिक्षकों को अपना हुनर भी दिखाना होगा, जब शिक्षक द्वारा दी जाने वाली शिक्षा अच्छी होगी, तो स्वतः ही बच्चों में निखार आएगा, शिक्षा खंड शिलाई प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में आता है। यहां सुविधाओं का अंभार है। इसलिए चुनाैतियां अधिक है, स्कूल को किसी तरह की समस्याएं आती है, तो खंड कार्यालय को अवगत करवाए, ताकि समय पर समाधान हो सकें, लेकिन लापरवाही किसी सूरत में बक्शी नहीं जाएगी, सरकार की योजनाओं से बच्चों सहित अभिभावकों को जागरूक करते रहे, ताकि धरातल पर कार्य हो सकें।

उम्मीद जताई गईं की सभी शिक्षक जो लापरवाही करते है, उनके कार्यकाल में सतर्क हो जाएंगे। कार्यभार संभालने पर पीटीएफ की नई व पुरानी कार्यकारणियों सहित बीआरसी कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने स्वागत किया है। इस अवसर पर शिक्षक रघुवीर सिंह, तोता राम, बहादुर सिंह, गुमान सिह, बेली राम, गीता राम व सुरेश शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में मौजूद रहे।