2963 एलीमेंटरी शिक्षक सरप्लस , पदोन्नतियों से मामला हल करे सरकार

एसके शर्मा । हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश में प्रारम्भिक शिक्षा स्तर पर 2963 शिक्षक सरप्लस हैं और शिक्षा विभाग को इनके समायोजन हेतु कहा गया है। यह मामला मानव संसाधन मंत्रालय के साथ हुई वार्षिक बैठक में भी उठाया गया था और कोविड के बाद स्थितियां सामान्य होने पर इस मामले में कार्यवाही संभव है। यह जानकारी देते हुए हि0प्र0 राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ हमीरपुर अध्यक्ष विजय हीर ने बताया कि सत्र 2019-20 का यूडाईज डाटा एकत्रित करने के बाद साफ हो गया है कि प्राथमिक स्तर पर 3278 शिक्षक सरप्लस हैं और उच्च प्राथमिक स्तर पर 1407 शिक्षक सरप्लस हैं ।

इसके बाद युक्तिकरण की प्रक्रिया अपनाई गई और अब भी 2963 एलीमेंटरी शिक्षकों पर है युक्तिकरण की तलवार लटकी हुई है । कोविड के कारण सरकार व शिक्षा विभाग युक्तिकरण नहीं कर रहे हैं । हेडमास्टर के रिक्त पड़े 740 पदों में से 269 पदों को गत वर्ष पदोन्नति प्रक्रिया से भरा है मगर शेष 471 पद खाली हैं । यदि इन पदों पर एकमुश्त पदोन्नति की जाए तो अनेकों टीजीटी सरप्लस नहीं रहेंगे।

इसी प्रकार प्राथमिक स्कूलों में रिक्त पड़े मुख्य शिक्षक, केंद्रीय मुख्य शिक्षक पदों को भरकर सरप्लस जेबीटी शिक्षकों की संख्या सीमित की जा सकती है । प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों में 2238 और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 1211 शिक्षकों के रिक्त पदों में से काफी पद भरे जा चुके हैं और अब नई भर्तियों का रास्ता साफ करने के लिए पात्र शिक्षकों को पदोन्नत करते हुए उनके पदों पर सरप्लस शिक्षक समायोजित करना सरल मार्ग है जबकि पीटीआर यानि शिक्षक विद्यार्थी अनुपात में भी कुछ कटौती करते हुए सरप्लस शिक्षकों को राहत दी जा सकती है । युक्तिकरण की प्रक्रिया इनके उपरांत ही संभव है जिससे शिक्षक वर्ग को राहत मिल सकती है ।