हिमाचल : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर

 

औद्योगिक नगरी के भूपपुर में तिब्बतियन कालोनी के पास करंट की चपेट में आ जाने से हाथी की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद डीएफओ समेत टीम मौके पर पहुंची। हादसा बीती रात का है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड की सीमा पार कर हाथी यमुना नदी के रास्ते पांवटा साहिब में दाखिल हुआ। इसके बाद भूपपुर स्थित पोल्ट्री फार्म के पास से गुजर रहा था। इस दौरान वहां से गुजरती हुई हाई टेंशन तारों में उसकी सूंड फंस गई। जिसके बाद करंट के जोरदार झटके से हाथी की मौत हो गई।

 

स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत हाथी को तिरपाल से कवर किया। हाथी की मौत की सूचना पुलिस विभाग को भी दी गई, जिसके बाद पुलिस मौत के संदिग्ध पहलुओं की जांच में भी जुट गई है।

उधर, पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने बताया कि हाथी की मौत करंट लगने की वजह से हुई है। उन्होंने कहा कि संभवतः हाथी की सूंड तारों में फंस गई होगी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।