फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम को बैन करने की न्यूज़ पर ली एली गोनी ने चुटकी

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
सोशल मीडिया पर इन दिनों फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम को बैन करने की न्यूज़ गरमाई हुई है। खबर के मुताबिक अगर ये प्लेटफॉर्म केंद्र की नई गाइडलाइन्स इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का पालन नहीं करते तो इन प्लेटफॉर्म्स को भारत में बैन कर दिया जाएगा। 25 फरवरी को केंद्र ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी रूल्स 2021 का ऐलान किया था। इसे इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 के सेक्शन 87 के तहत फ्रेम किया गया था। यह नये नियम 26 मई से देशभर में लागू हो गये हैं।

सरकार के इस कदम और Facebook, WhatsApp, Twitter और Instagram बैन की सिर्फ खबर से ही लोग परेशान हो नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं जिसमें लोग या तो सरकार पर तंज कस कर रहे हैं या इस बैन को लेकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं। इसी बीच फेमस टीवी एक्टर और ‘बिग बॉस 14’ फेम अली गोनी ने भी इस मामले पर तंज कसा है। अली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो लेटे हुए हैं और खराब से एक्स्प्रेशन दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अली ने लिखा, ‘ट्विटर, फेसबुक बैन? आहिस्ता आहिस्ता यहां लोग ही बैन हो जाएंगे’। अली का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।


आपको बता दें कि वॉट्सऐप ने भारत सरकार के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों को न मानने के बाद वॉट्सऐप को बुधवार को बंद किए जाने का फैसला लिया गया था। समाचार एजेंसी के मुताबिक, वॉट्सऐप ने कोर्ट में दायर याचिका में भारत सरकार के बनाए नए नियम को भारतीय संविधान के तहत दिए गए गोपनीयता के अधिकार का उल्लं घन बताया है। वहीं टेक कंपनी Google ने भारत के नए आईटी नियमों के प्रावधानों का पालन करने का ऐलान किया है। Google की तरफ से बुधवार को ऐलान किया गया है कि वो केंद्र के नये आईटी नियमों का पूरी तरह पालन करेगा। साथ ही अपनी पॉलिसी को पारदर्शी बनाने की कोशिश करेगा। इससे पहले मंगलवार को Facebook ने कहा था कि वो आइटी नियमों के प्रावधानों का पालन करेगा। साथ ही उसकी कुछ मुद्दों पर Facebook की सरकार के साथ बातचीत चल रही है।