भट्ठा-मच्छयाल-भट्ठा में 8 किलोमीटर पर्यावरण संदेश मैराथन का आयोजन

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

जोगिंद्रनगर के भट्ठा- मच्छयाल- भट्ठा के बीच में आज अधिवक्ता अनिल कुमार द्वारा 8 किलोमीटर पर्यावरण संदेश मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें माउंट मोरिया पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक मनोज ठाकुर द्वारा मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
वह विजेताओं को इनाम बांटे गए। इस आयोजन के आयोजक अधिवक्ता अनिल कुमार ने बताया कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियां निरंतर जारी रखी जाएंगी। जिससे कि समाज के हित के लिए लोगों को जागरूक किया जा सके। अनिल कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से ना सिर्फ युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहन मिलता है बल्कि उनकी यह खेल भावना समाज में व्याप्त नशा निवारण के लिए भी कारगर साबित हो सकती है।

उन्होंने आगे मीडिया को बताया कि आने वाले समय में जोगिंद्रनगर प्रो वालीबॉल लीग का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश भर से खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच प्रदान किया जाएगा। आज के मैराथन के संदर्भ में अधिवक्ता अनिल कुमार ने मीडिया को बताया कि यह आयोजन लोगों के बीच में पर्यावरण के बारे में जागरूकता लाने के लिए किया गया था। इस मैराथन में लगभग 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया व खेल भावना का परिचय देते हुए लोगों में दौड़ के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया।