आठ साल बीत जाने के बाद भी स्नातक छात्रों को नहीं मिल रही डिग्रियां

अरुण पठानिया। देहरी

हिमाचल प्रदेश के ज़िला काँगड़ा के उपमंडल फतेहपुर में स्थित बजीर राम सिंह राजकीय महाविधालय देहरी में वर्ष सत्र 2013-14, 2014-15 स्नातक के छात्रों को आठ वर्ष बीत जाने के बाद भी डिग्रियां नहीं मिल पा रही है। कॉलेज छात्रों का कहना है कि हमने सात – आठ वर्ष पूर्व देहरी कॉलेज में बीए स्नातक की थी। मगर अभी तक हमें डिग्रियां नहीं मिली है। कॉलेज छात्र बार बार कॉलेज के चक्कर लगाते है। मगर कॉलेज प्रशासन का कहना है किअभी तक विश्वविधालय से डिग्रियां नहीं आई है। बड़ी हैरानी की बात है, की विश्वविधालय प्रशासन आठ साल बीत जाने के बाद भी स्नातक छात्रों की डिग्रियां भेजने में असफल सिद्ध हुआ है।

वहीं इस बारे में देहरी कॉलेज प्रचार्य डॉ संजय सिंह पठानिया का कहना है कि यह विश्वविधालय स्तर का मामला है। तथा जैसे ही विश्वविधालय से डिग्रियां आएँगी छात्रों को दे दी जायेगीं।

वहीं इस बारे में हिमाचल प्रदेश विश्वविधालय शिमला के उपकुलपति सिकंदर कुमार का कहना है कि आपके माध्यम से यह मामला मेरे ध्यान में आया है तथा में इसकी जानकारी स्टाफ से लेता हूं।