एवेरेस्ट पब्लिक स्कूल कांगड़ा ने नवाजे मेधावी छात्र

उज्जवल हिमाचल । कांगड़ा

एवेरेस्ट पब्लिक स्कूल कांगड़ा ने मंगलवार को अपने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। स्कूल के प्रबंध निर्देशक विशाल शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल के छात्रों का चयन प्रदेश व देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में हुआ है। यह विद्यालय एबं शिक्षकौं के लिए एक सुखद अनुभव है। इस संस्थान की छात्रा कुषा गर्ग प्रथम प्रयास (जमा दो की शिक्षा उतीर्ण करते ही) में राजिन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में MBBS के लिए चयनित हुई। इसके साथ ही आकांक्षा का चयन डॉ. वाईएस परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन में MBBS के लिए हुआ, मन्नत सूद का चयन हिन्दू कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय में बॉटनी विषय में हुआ।

इस विद्यालय के नॉन मेडिकल के छात्रों का चयन भी प्रतिष्ठित संस्थानों में हुआ अर्णव NIT हमीरपुर (इलेक्ट्रॉनिक्स), आर्यन धीमान Govt. college RJIT (BSF) M.P. (ऑटोमोबाइल), पलक परवान राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां, साध्वी अहलुवालिया NIFT kangra (फैशन कम्युनिकेशन), आशुतोष कोटिया एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय पालमपुर , कार्तिक कोटिया कॉलेज ऑफ़ हॉर्टिकल्चर एंड फोरेस्टी हमीरपुर चयनित हुये।

पूर्व में भी इस स्कूल के छात्रों का चयन देश व प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में हुआ है। वर्ष 2020 – 2021 में इस विद्यालय की कुषा गर्ग और मन्नत सूद का हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा स्कालरशिप के लिए भी चयन हुआ।

स्कूल की प्रधानाचार्या शैलिका शर्मा ने अपने स्कूल के अध्यापकों और छात्रों के अभिभावकों को बधाई देते हुये कहा कि ये हमारे स्कूल के अध्यापन कौशल छात्रों एवं अभिवावकों के अटूट परिश्रम का फल है।