लड़भडोल की हर समस्या का होगा समाधान : प्रकाश राणा

लक्की शर्मा। लड़भडोल
लड़भडोल के बलोटु विश्राम गृह में मंगलवार को जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने अपनी मासिक बैठक का आयोजन किया। इसमें 18 पंचायत के लोगों ने अपनी समस्याए बताई और लिखित रूप से पेश की। बैठक में लोगों ने अपने घर, गांव, क्षेत्र की समस्याओं को उठाया। कुछ गांव के लोगों ने बताया कि उनके इलाके की सडक़ों की बुरी हालत है। वहीं, कुछ जगह पानी नही होने की समस्याए उठी। हम आपको बता दे लड़भडोल बाजार में पानी की बहुत समस्या थी, जिसे हल कर दिया गया है। विधायक प्रकाश राणा ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनको जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुुर के सहयोग से करोड़ों रुपए की उठाऊ पेयजल योजनाओं के कार्य प्रगति पर है और उनको जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। साथ ही विधायक प्रकाश राणा ने लोगों को शिवा प्रोजेक्ट की योजना से अवगत कराया जिसमें लोगों की भूमि जो बंजर पड़ी है और जानवरों के द्वारा खराब कर दी गई है उसको उपयोग में लाने की बात कही इस अवसर पर विधायक प्रकाश राणा ने लोगों की समस्याएं सुनीं तथा कुछ समस्याओं का समय पर निपटारा भी किया। इस अवसर पर तहसीलदार लड़भडोल प्रवीण कुमार,
नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल, जल शक्ति विभाग सहायक अभियंता प्रदीप राठौर, लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता राहुल ठाकुर, अन्य अधिकारीगण तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे