पूर्व विधायक ने प्रदेश भाजपा पर बोला तीखा हमला

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल के कोरोना संक्रमित आने पर पूर्व विधायक एवं एआईसीसी के सदस्य सोहन लाल ठाकुर ने प्रदेश भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। सोहन लाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार के मंत्रियों व विधायकों और बधाई कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि ऊर्जा मंत्री, जल शक्ति मंत्री के बाद अब सुंदरनगर के विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री राकेश
जंवाल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शासन और प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल पोल खुल के सामने आई है।

ठाकुर ने कहा कि जहां एक और प्रदेश और केंद्र की सरकार आम जनता को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के नियमों को अपना रही है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेता ही अपनी सरकारों के मुंह के ऊपर कालिख पहुंचकर सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए हैं।

कोविड-19 सेंपल लिए जाने के बावजूद कार्यक्रम में पहुंचे विधायक : सोहन लाल ठाकुर
एआईसीसी के सदस्य सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि हाल ही के मामले में सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल का पीएसओ कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जब रविवार को विधायक का सैंपल लिया गया, तो विधायक ने अपने आपको आईसोलेट करने की बजाय पार्टी के कार्यक्रम में शिरकत की। जहां पर प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में समूचे हिमाचल से पार्टी के पदाधिकारी और सदस्यगणों ने भाग लिया, जबकि नियमों के तहत टेस्ट देने के बाद विधायक को अपने आप को नैतिकता के आधार पर हो आईसोलेट कर लेना चाहिए था, लेकिन विधायक ने नैतिकता तो दूर केंद्र और प्रदेश सरकार की नियमों का अनुसरण करने की बजाए कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई और आम जनता के बीच में इस महामारी का क्रम फैलाने के लिए चले गए।

कोरोना काल में भी सम्मलेन आयोजित करना अनुचित : सोहन लाल
सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के इस विकट परिस्थिति में भाजपा के द्वारा सुंदरनगर में अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित करना पूर्ण रूप से अनुचित है। उन्होंने कहा कि एक और जहां संपूर्ण देश कोरोना से लड़ रहा है और भाजपा लोगों की जान को जोखिम में डालते हुए निरंतर संक्रमण फैलाने में लगी हुई है। सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि करुणा काल में इस प्रकार के सम्मेलन स्थगित भी किए जा सकते हैं। क्योंकि पहले आमजन का स्वास्थ्य है। उन्होंने कहा कि कानून क्या आम जनता के लिए बना है।

सरकार के नियम मात्र आमजन पर ही होते हैं लागू : ठाकुर
पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के नियम मात्र आम जनता पर ही लागू होते नजर आए हैं। उन्होंनेे कहा कि भाजपा नेताओं ने इस महामारी के संक्रमण के दौरान नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई हैं और स्वास्थ्य विभाग के नियमों को भी दरकिनार करके समाज में एक असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है।

उन्होंने कहा कि इस महामारी के नियमों का उल्लंघन करने वालों के तो प्रशासन नियमित रूप से चालान काट रहे हैं। यहां तक कि जबरन होम क्वॉरेंटाइन किए जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर सरकार के मंत्री और विधायक सरकार के नियमों को तोड़कर करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कानून क्या आम जनता के लिए बना है। अगर ऐसा है, तो सरकार को अपने ऐसे मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्यवाही अमल में लानी चाहिए, जिससे कानून पर आम जनता का विश्वास बना रहे।