अंबेडकर बस्ती में पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित

Ex-servicemen honored in Ambedkar Basti

ऊना। इस समय देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम जगह-जगह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में अम्ब उपमंडल की अंबेडकर बस्ती के देवी मंदिर में भी यह कार्यक्रम समिति द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता पंडित हरबंस शास्त्री ने की।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पूर्णचंद शर्मा रहे। इस अवसर पर सूबेदार मेजर विक्रम सिंह , इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह सूबेदार रमेश सिंह, रवीन्द्र गलोड़, वीरेन्द्र शर्मा, मुस्ताक अहमद, रघुवीर सिंह देवदत्त शर्मा व सूबेदार बिशन सिंह को श्री चिंतपूर्णी माता जी की चुनरी व श्रीमद्भागवत गीता देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि और मुख्य वक्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बस्ती के संयोजक योगेंद्र त्रिपाठी ने कार्यक्रम में आए हुए पूर्व सैनिकों व अन्य गणमान्य लोगों का परिचय करवाया। इसके बाद बस्ती की बच्चियों प्रिया, हर्षिता , पारुल, रिजा व किंजल ने ‘वंदे मातरम’ की सुंदर प्रस्तुति दी। मुख्य वक्ता पूर्णचंद शर्मा ने उपस्थित लोगों से जाति, पंथ और रंग का भेद मिटाकर समाज में समरसता का भाव जगा कर संगठित रहकर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने का प्रण लेने का आह्वान किया।

सारा वातावरण भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गुंजायमान हो उठा। उसके बाद स्थानीय बस्ती की बेटी करिश्मा ने ये मेरे वतन के लोगों। देशभक्ति का गाना गाकर सबको गाने के लिए मजबूर कर दिया। मुख्य अतिथि पंडित हरवंश शास्त्री शास्त्री ने कार्यक्रम के संयोजक योगेंद्र त्रिपाठी, सह संयोजक अनिल वर्मा, सुमन लता व भारती को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।