त्यौहारी सीजन में आबकारी एवं कराधान विभाग ने एकत्रित किया लगभग 14 लाख का रैवन्यू

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। बिलासपुर

आबकारी एवं कराधान विभाग बिलासपुर के एईटीसी मनोज डोगरा ने बताया कि विभाग द्वारा एक्साइज, वैट व एसजीएसटी न भरने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाती है। आबकारी एवं कराधान विभाग बिलासपुर ने त्यौहारी सीजन के दौरान जिला में विभिन्न स्थानों पर टैक्स चोरी करके सामान लाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए साढ़े 14 लाख रुपए का रैवन्यू एकत्रित किया है। जानकारी के अनुसार विभाग ने टैक्स चोरी पर अंकुश लगाने के लिए जिला में 4 टीमें तैनात की हैं, जो कि समय-समय पर सडक़ों पर उतरकर निरीक्षण करती रहती हैं।

यह भी पढ़े : फ्लैट में आग लगने से जिंदा जला व्यक्ति, मौत

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष के दौरान पहली जनवरी से लेकर 9 नवम्बर तक एक करोड़ 17 लाख रुपए का रैवन्यू एकत्रित किया है, जो कि गत वर्ष की अपेक्षा 45 प्रतिशत ज्यादा है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान विभाग ने जिला में उन्होंने जिले के व्यापारियों व दुकानदारों से आग्रह किया है कि वे सामान खरीदते समय करों का भुगतान करें। उन्होंने बताया कि कर चोरी करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध विभाग नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया कि टैक्स चोरी करने पर पकड़े जाने पर विभाग टैक्स के साथ जुर्माना भी वसूल करेगा।