आबकारी एवं कराधान विभाग की छापेमारी

बिना बिल सामान लाने वालों पर चला डंडा, 1. 78 लाख का जुर्माना वसूला

पीयुष शर्मा। करसोग

करसोग में त्योहार सीजन को देखते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। इसी के तहत विभाग की टीम ने सनरली सहित बखरौट में बाहरी राज्यों से सामान लेकर आने वाले वाहनों को चैकिंग के लिए रोका। इस दौरान कई वाहनों में बिना बिल के सामान पकड़ा गया। ऐसे में लापरवाह कारोबारियों पर विभाग के नियमों का खूब डंडा चला। इस तरह की लापरवाही बरतने पर विभाग ने इन कारोबारियों से 1.78 लाख का जुर्माना वसूला। ऐसे में बिना बिल सामान लाना कारोबारियों को महंगा पड़ गया।

अधिकारियों के मुताबिक गाड़ियों में बिना बिल के रेडीमेड इल एक्ससेरी सहित अन्य समान भी है। बाहर से बिना बिल के समान से राज्य सरकार को भारी आर्थिक नुकसान होता है। जिसके चलते विभाग काफी सकती बरत रहा है। इस जांच दल में ईटीओ आबकारी मनोज, ईटीआई नरेश कुमार व सेवादार आदि माैके ओर मौजूद थे। बताते चले कि त्योहारों के सीजन में बिना बिल के समान की भरमार होती है।

व्यवसायी इस से बहुत अधिक मुनाफा कमाते हैं और मनमाने दाम वसूलते है। आम जन को बहुत परेशानी होती है। इस करवाई से स्थानीय व्यापारी ओर व्यवसायिओं में हड़कंप मच गया है। करसोग में आबकारी एवम कराधान विभाग ने छापेमारी के दौरान करियाना की दुकान से अवैध शराब भी पकड़ी। विभाग ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर दुकानदार पर 6 हजार का जुर्माना भी लगाया। बता दें कि उपमंडल में करियाना की दुकान में अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस ने भी ऐसे कई मामले पकड़े हैं।