हिमाचल प्रदेश धीमान कल्याण महासभा की कार्यकारिणी गठित

उज्ज्वल हिमाचल। योल

शनिवार को नगरोटा बगवां के निजि पैलेस में पीसी विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश धीमान कल्याण महासभा की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई! बैठक में भिन्न भिन्न जिलों से आए 200 के करीब लोगों ने भाग लिया। लम्बे समय के बाद हुई इस बैठक में भिन्न भिन्न जिलों से आए लोगों ने सभा को ऊँचे स्तर पर ले जाने के लिए सभी ने अपने अपने विचार भी रखे और सुझाव भी दिए।

साथ ही उन महान लोगों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया जिन्होने दिन रात मेहनत कर प्रदेश स्तरीय सभा का गठन कर धीमान समाज को संजोए रखा था। साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव कर दिया गया। जिसमें सुरेश धीमान (पालमपुर) को कार्यकारी अध्यक्ष डा. मनोहर धीमान ( धर्मशाला) को सचिव महेन्दर धीमान (ज्वालामुखी ) को वित सचिव रमेश धीमान (नगरोटा) को संगठन सचिव के लिए चयन किया गया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल को हरित प्रदेश बनाने के वादे सिर्फ़ वादे ही रह गएः जयराम ठाकुर

जिला के प्रधान आर के धीमान ने कहा कि सभी लोग अपने अपने ब्लॉक में बिरादरी के लोगों से सम्पर्क करें सभा में युवाओं और महिलाओं की कम भागीदारी को बढ़ाने के लिए भी प्रेरित करें। और मिलजुलकर सभा के उत्थान के लिए एकजुटता से कार्य करें।

आर के धीमान ने कहा कि जल्द ही जिला ओर ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का भी गठन कर दिया जाएगा। इस मौके पर वनीत धीमान, नरेश धीमान, अश्विनी धीमान, सुरेश धीमान, मेहर चन्द धीमान, सुदेश धीमान, सुरिन्द्र धीमान, रत्न धीमान, मदन धीमान, प्रदीप धीमान, कश्मीर धीमान, पुरषोतम धीमान, सिरमौर के अमर सिंह धीमान आदि मौजूद रहे।

संवाददाातः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें