बाबाजी के दर्शनों को मालवाहक वाहनों में आना पड़ेगा महंगा 

एसके शर्मा। हमीरपुर
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मेलों के दौरान पुलिस प्रशासन ने नियमों का उलंघन करने वालों पर कड़ा रूख अखित्यार कर लिया है। मेलों के दौरान श्रद्धालुओं को मालवाहक वाहनों में सफर करने की बिल्कुल अनुमति नहीं दी जाएगी। बाबाजी के दर्शनों को श्रद्धालुओं को मालवाहक वाहनों में आना महंगा पड़ेगा। उलंघन करने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बताते चलें कि बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेलों के दौरान प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्यों से श्रद्धालुओं की तादात एकदम से बढ़ जाती है। लाखों की तादात में पड़ोसी राज्यों से श्रद्धालु कम खर्च में ट्रैक्टर ट्रालियों, ट्रकों व टैंपुओं आदि मालवाहक वाहनों में दियोटसिद्ध व शाहतलाई पहुंचते रहे हैं। कई बार यातायात नियमों की अवहेलना श्रद्धालुओं की जान जोखिम में डाल देती है। पूर्व में हुए मालवाहक वाहनों के कई हादसों में श्रद्धालुओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। इन हादसों से सबक लेते हुए पुलिस ऐसे वाहनों पर अंकुश लगाएगी। पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों द्वारा ऐसे वाहन चालकों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। बड़सर पुलिस ने इस संदर्भ में ऊना पुलिस से भी सम्पर्क किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को भर कर लाने वाले ट्रेक्टर, ट्रक, टैम्पू व अन्य मालवाहक वाहनों को प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया जाए।
उधर डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने बताया कि मालवाहन वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रदेश की सीमा के बाहर रोकने के लिए ऊना पुलिस से बात की जाएगी। अगर फिर भी नियमों को तोड़ा जाता है, तो मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।