हाटी समुदाय के लोगों को विशेष दर्जा मिलने पर प्रधानमंत्री का जताया आभार

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप ने हाटी समुदाय के लोगो को विशेष दर्जा मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि उन्होंने 2009 से 2019 तक सांसद कार्यकाल के दौरान इस मसले को लोकसभा में उठाया था व सभी के अथक प्रयास से आज हाटी समुदाय का दर्जा मिलने के बाद पात्र लोगो को लाभ होगा व हाटी क्षेंत्रो में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी।

केन्द्र सरकार से विशेष फंड विकास के लिए मिलेगा। उन्होंने इसके लिए केन्द्रीय नेतृत्व सहित प्रदेष के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु का भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने इसकी अधिसूचना 30 दिसम्बर 2023 को कर दी व उन हाटी लोगों को अब उसका लाभ मिलना भी शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ेंः कुल्लू में गहरी खाई में लुढ़की कार, 2 घायल

हमारें संवाददाता से बात करते हुए शिमला संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप ने बताया कि यह जीत हाटी समुदाय के लोगो की है। अब हाटी क्षेत्रों का स्वार्गीण विकास सुनिषिचत होगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने हाटी समितियों के साथ इस दर्जे को दिलाने का भरसक प्रयास किया है जिसमें वह सफल भी हुए है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव लडने के सवाल पर कहा कि जो हाईकमान का निर्णय होगा उसको वह अवषय मानेंगे यदि सेवा का मौका मिलेगा तो अवश्य करेंगे ।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें