फेसबुक आईडी हैक कर उड़ाए 15 हजार

एस के शर्मा। हमीरपुर

पुलिस थाना बड़सर के तहत ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। ग्राम पंचायत घंगोट के गांव रप्पड़ निवासी जगमोहन सिंह से ऑनलाइन 15 हजार रुपये की ठगी हुई है। 19 जुलाई रात पौने नौ बजे जगमोहन सिंह के मामा रमेश चंद की फेसबुक आईडी से मैसेंजर के जरिए 15 हजार रुपये की मांग की गई। मैसेंजर पर दोनों के बीच काफी बातचीत हुई।

इसके बाद जगमोहन ने तुरंत 7064148536 मोबाइल नंबर पर गूगल-पे के तहत रकम भेज दी। अगले दिन जब जगमोहन ने अपने मामा से बात की तो पता चला कि उन्होंने इस तरह की कोई भी मांग नहीं की थी। शिकायतकर्ता ने बड़सर थाने में सारी घटना की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। शिकायतकर्ता आईटी शिक्षक हैं और जिले के एक सरकारी स्कूल में सेवारत हैं। उधर, एसएचओ बड़सर मस्त राम नाइक ने बताया कि फेसबुक आईडी हैक कर 15 हजार रुपये की ठगी की शिकायत मिली है। इस मामले की छानबीन की जा रही है। एसएचओ ने बताया कि पुलिस की ओर से इस तरह की ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए समय-2 पर जागरूकता अभियान के जरिये लोगों को सतर्क किया जाता है। फिर भी कई लोग इस तरह झांसे में आकर अपना नुकसान कर बैठते हैं। लोगों को ऐसी बाहरी ऑनलाइन कॉल से बचना चाहिए।