बारिश से किसानों व बागवानों के खिले चेहरे, ली राहत भरी सांस

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में भी कई स्थानों पर आज झमाझम बारिश का दौर सुबह से ही चला हुआ है। बारिश के चलते स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली हैं और अब मौसम खुशनुमा हो गया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से बारिश के ना होने से फसलों को काभी नुकसान हो गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि अगर बाहर पहले हो जाती तो फसलों को नुकसान नहीं होता। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में बारिश होने से किसानों और बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं। जहां पहले सूखे जैसे हालात हो गए थे लेकिन अब बारिश के हो जाने से किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है।

आपको बता दें कि शक्तिपीठ श्री नैना देवी में भी बारिश का दौर जारी है और लगातार बारिश होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मंदिर में माथा टेकने आए हुए अन्यों राज्यों से भक्त जैसे कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें