मेले आपसी भाईचारे का प्रतीकः संजीव गुप्ता

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा के जमानाबाद में चल रहे सात दिवसीय मिंजर मेला के आज छठे दिन के साईं फुटबॉल अकादमी के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मिंजर मेला कमेटी के प्रधान अशोक कुमार व सदस्यों ने मुख्यातिथि को मिंजर बैच, पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मेले आपसी भाईचारे का प्रतीक हैं और मेलों के आयोजन से आपसी मेल-मिलाप बढ़ता है।

उन्होंने कहा कि मेले हमारी सभ्यता और संस्कृति के परिचायक हैं और इनके आयोजनों के लिए हमें बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए और मिंजर मेला एक ऐसा मेला है, जो हिमाचल में मात्र दो जिलों में ही होता है, एक तो अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला चंबा और दूसरा मिंजर मेला जमानाबाद में आयोजित किया जाता है। प्रधान अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज खेलों में सबसे सीनीयर वर्ग की कबड्डी और वालीबॉल खेलों के मुकाबले करवाए गए।

कबड्डी में क्वाटर फाईनल का मुकाबला जमानाबाद और परागपुर के बीच खेला गया, इसमें परागपुल की टीम ने जमानाबाद को 21-19 से पराजित कर दिया। परागपुर की टीम ने सेमीफानल में अपनी जगह पक्की कर ली है। कबड्डी के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रविवार को खेंले जाएंगे। इसके साथ ही मेला कमेटी के प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि मिंजर स्टार नाइट की दूसरी सांस्कृतिक संध्या आज शनिवार को आयोजित की गई। इसमें परागपुर के युवा नेता एवं समाजसेवी संजय पराशर मुख्यातिथि रहे।

इस मौके पर विपन, हरि सिंह, सुनील,सुदेश, हरनाम, कीपु, बलवीर पत्रवाल, तिलक राज, विहारी लाल, मेशू, दीप, संजीव, सुभाष कोटि, फ़ौजा कोटि, ईश्वर दास, पठानु राम, कमलजीत, मोनू महादेव, अतुल, राज, सूरज कमल भाटिया, सुभम, मस्त राम, चन्द्रमणि ओर एंकर संदीप चौधरी सहित दर्जनों कमेटी सदस्यों मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।