शहीद कैप्टन सौरभ कालिया की याद में परिजनों ने डाढ में बनाया अस्पताल

नरेश धीमान। योल
कारगिल युद्ध के प्रथम शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के परिजनों ने बेटे की याद में अस्पताल का निर्माण करवाया है।

जहां खासकर गांव के लोगों को कम खर्च में बेहतर स्वास्थय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। यह अस्पताल पालमपुर उपमंडल के डाढ क्षेत्र में बनाया गया है। परिजनों के अनुसार सौरभ कालिया सर्जन बनना चाहते थे, लेकिन नियति ने उनके भाग्य में कुछ और ही लिखा था। सौरभ सेना में अधिकारी बन गए और कारगिल में देश के लिए कुर्बान हो गए। सर्जन बनने की चाहत रखने वाला बेटा तो देश के लिए सौंप दिया पर बेटे की तमन्ना को पूरा करते हुए कैप्टन सौरभ कालिया के परिजनों ने डाढ़ में अस्पताल बनाया है। जहां पर क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की तैयारी की गई है।