कुल्लू में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को दी विदाई पार्टी: सुंदर सिंह

सरकार के दबाव के बाद भी कार्यक्रम में नही आई जनता

मनीष ठाकुर। कुल्लू

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुल्लू दौरे पर तो आए। लेकिन उनकी जनसभा में खाली पड़ी कुर्सियों ने यह जता दिया कि अब मुख्यमंत्री कुछ दिनों के ही मेहमान है। कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री की एक शाम कर्मचारियों के नाम कार्यक्रम में भी कर्मचारियों ने उन्हें विदाई पार्टी देकर यह साबित कर दिया है कि कर्मचारी भी अब मुख्यमंत्री को अगले सरकार में नहीं देखना चाहते हैं।

विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि यहां पर गृहणी सुविधा योजना कार्यक्रम आयोजित किया गया और भीड़ एकत्र करने के लिए भी काफी दबाव पंचायत प्रतिनिधियों व सरकारी अधिकारियों पर डाला गया। लेकिन जनता प्रदेश सरकार के दबाव में बिल्कुल नहीं आई और मुख्यमंत्री का कार्यक्रम फ़्लॉप साबित हो गया।

विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उज्वला व गृहणी सुविधा योजना के माध्यम से प्रदेश में 4 लाख 71000 कनेक्शन दिए गए हैं। वहीं अब की बार इनमें से मात्र 40 हजार सिलेंडर रिफिल हुए हैं। तो यह बात भी जनता के समक्ष स्पष्ट की जानी चाहिए थी कि आखिर ऐसा क्यों हुआ की रिफिल कितने कम हुए।

सरकार को अगर गृहणियों को सुविधा देनी है तो वह सिलेंडरों के दाम को कम करें। ताकि जनता कम पैसों में कभी भी गैस सिलेंडर को भर सके। विधायक सुंदर ठाकुर ने भाजपा सरकार को ठेकेदारों की सरकार कहते हुए कहा कि कुल्लू के पूर्व विधायक भी कार्यकर्ताओं से नहीं बल्कि ठेकेदारों से घिरे रहते हैं। क्योंकि यहां पर ठेकेदारों की लापरवाही के चलते कई विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं और भाजपा सरकार बिल्कुल ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाती है।

जिससे साफ पता चलता है कि प्रदेश सरकार व ठेकेदारों की आपसी मिलीभगत है। सुंदर  ठाकुर ने कहा कि कुल्लू में मातृ शिशु अस्पताल तो खोल दिया गया है। लेकिन सरकार यह भी स्पष्ट करें कि इस अस्पताल के लिए अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था कब की जाएगी। वहीं उच्च न्यायालय में भी इस बारे एक जनहित याचिका दायर की गई है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।