किसान ने SDM से की अवैध खनन की शिकायत, कहा-उपजाऊ जमीन को बंजर बना रहा भू माफिया

विनय महाजन। नूरपुर

एसडीएम नूरपुर को एक किसान ने उसकी जमीन को अवैध तौर से खनन माफिया द्वारा खोदने की शिकायत दी है। प्रशासन से अवैध खनन कारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।नूरपुर नगर परिषद के वार्ड पांच के निवासी किसान पवन कपूर ने एसडीएम को अवैध खनन की शिकायत दी है। शिकायतकर्ता ने लिखा है कि नुरपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत झिकलीखन्नी में चक्की दरिया के किनारे स्थित उपजाऊ जमीन पर खसरा नंबर 100 में किसी ने आधुनिक जेसीबी मशीन लगाकर उसकी जमीन पर अवैध खनन का काम किया है।

पवन कपूर ने नूरपुर प्रशासन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया है कि इस मामले की छानबीन करवाई जाए। कौन भू अवैध खनन माफिया हैं जो क्षेत्र की उपजाऊ भूमि को किसान विरोधी बनकर बंजर कर रहा है। शिकायतकर्ता पवन कपूर ने प्रशासन को यह भी बताया कि सरकार अवैध खनन के खिलाफ अनेक बार आदेश प्रशासन को दे चुके हैं। पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

यह बोले नूरपुर के एसडीएम अनिल भारद्वाज

नूरपुर एसडीएम का कहना है कि उन्होंने शिकायतकर्ता की शिकायत को गौर पूर्वक सुनने के बाद शिकायतकर्ता के आवेदन को नूरपुर थाना प्रभारी कल्याण सिंह ठाकुर को उसी समय भेज दिया। मामले की रिपोर्ट पुलिस से मांगी हैं। भारद्वाज ने कहा कि ऐसी शिकायत उनके पास आई है, जिसे जनता का जागरूक होना बताया जाता है कि अब क्षेत्र के किसान अवैध खनन के खिलाफ जागरूक होना शुरू हो गए हैं। वहीं, नुरपुर थाना प्रभारी कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा है कि इस विषय में जाच आरंभ कर दी गई है।

यह बोले डीएसपी नूरपुर

नूरपुर डीएसपी सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि इस मामले की छानबीन आरंभ है। जनता को न्याय दिलवाना पुलिस की प्राथमिकता है। आजकल वैसे ही कांगडा जिला के नीचले क्षेत्रों में पुलिस की नारकोटिक्स पुलिस टीम, भूमि व अवैध खनन के खिलाफ काफ़ी मामले पकडने में जनता के सहयोग से सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस कार्रवाई जारी है।