कृषि विभाग द्वारा खिलड़ा में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर आयोजित

उमेश भारद्वाज। मंडी
विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर की ग्राम पंचायत खिलड़ा में प्रदेश कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इससे पूर्व विधायक ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सुंदरनगर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राहत कोष व विधायक ऐच्छिक निधि से विधानसभा क्षेत्र के 86 जरूरतमंद परिवारों को 23 लाख 84 हजार 200 रुपए की सहायता राशि भी वितरित की।
विधायक राकेश जंवाल ने ग्राम पंचायत खिलड़ा में आयोजित शिविर में आए किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से किसानों के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने किसानों से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया।
विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि कृषि विभाग सुंदरनगर की ओर से इस वर्ष सब्सिडी पर 1700 क्विंटल चरी-बाजरे के बीज और 1200 क्विंटल मक्की के बीज वितरित किए गए हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैरमसीत में विज्ञान की कक्षाएं शुरू हो चुकी है। विधानसभा क्षेत्र में जुलाई 2022 तक 756 बुजुर्ग लोगों को सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन मंजूर हो चुकी है। प्रशिक्षण शिविर में लगभग 300 कृषक महिलाओं ने भाग लिया तथा उन्हें खाद भी बांटी गई।
इस मौके पर ग्राम पंचायत खिलड़ा के प्रधान शेर सिंह, उप प्रधान अमर सिंह, उप-प्रधान लखन सिंह  विषयवाद विशेषज्ञ कृषि विभाग सुंदरनगर शमशेर सिंह नायक, कृषि विकास अधिकारी रामलाल, कृषि प्रसार अधिकारी पवन मेहला, अमर सिंह, राजेश कुमार, ललित कुमार, बोधराज, प्रधान ग्राम पंचायत खिलड़ा शेर सिंह, उप-प्रधान लखन सिंह, पूर्व प्रधान अमर सिंह, पूर्व प्रधान बोबर सोमनाथ, भाजपा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।