धान की खरीद समय पर न होने से भड़के किसान

एसडीएम परिसर में धान से भरे ट्रैक्टर किसानों ने किए खड़े प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

नालागढ़ में धान की फसल की खरीद में हो रही अनदेखी के चलते किसानों ने आज नालागढ़ में धान के ट्रैक्टर भरकर एसडीएम परिसर में खड़े कर दिए और केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की किसानों ने कहा कि बार-बार तारीख देने पर भी अनाज मंडी में धान की फसल की खरीद फरोख अभी शुरू नहीं हुई है। किसानों की फसलें खेतों में पड़ी-पड़ी खराब हो रही है और प्रशासन की तरफ से अभी कोई तैयारियां धरातल पर दिखाई नहीं दे रही हैं।

इसलिए धान से भरे ट्रैक्टरों को वे एसडीएम परिसर में लेकर आए हैं या तो प्रशासन इन ट्रैक्टरों को आग लगा दे या फिर धान की फसल की खरीद-फरोख्त शुरू करवाएं। अन्यथा बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के किसान भी बॉर्डर पर धरने पर बैठने पर मजबूर हो जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार वह स्थानीय प्रशासन की होगी। एसडीएम महेंद्र पाल सिंह गुर्जर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की किसानों की धान की फसल पूरे हिमाचल में 15 तारीख को शुरू हो जाएगी और इसके लिए प्रशासन ने पूर्ण रूप से तैयारी करनी शुरू कर दी है।