लॉकडाउन में खेती बाड़ी बनी आय का साधन

एमसी शर्मा। नादौन

उपमंडल भर में कोविड की प्रथम लहर के दौरान लॉकडाउन में लोगों ने अपने घरों में रहकर खेती बाड़ी की तरफ काफी ध्यान दिया था। जिससे उनका घर में रहकर वक्त भी परिवार के साथ अच्छे से निकल गया और घर में सब्जियों का उत्पादन भी बहुत मात्रा में किया गया। जिनके पास थोड़ी सी भी जमीन थी उन्होंने भी अपने किचन गार्डन को बखूबी से सजाया तथा बिना फर्टिलाइजर ऑर्गेनिक खेती करके उस मुश्किल घड़ी में अपने घर की रसोई को भी बखूबी से चलाया। कोरोना की अब दूसरी लहर में एक बार फिर लोगों को अपने बीते महीनों की याद आ गई और अपने अपने बड़े व छोटे खेतों में सब्जियों का उत्पादन आरम्भ कर दिया है।


स्थानीय लोगों दिनेश, अजय, सुभाष, कुलदीप, गगन, रमेश, रविंदर, पुष्पा देवी, तृप्ता देवी, मधुबाला, कांता देवी सहित कई लोगों ने बताया कि उन्होंने अपने घर के किचन गार्डन में अपने घर के गुजारे मुताबिक काफी तरह की सब्जियां उगाई है जोकि अब धीरे धीरे फल देने के कगार पर आ चुकी हैं। लोगों ने बताया कि इस संकट की घड़ी में अगर हम सभी लोग अपने घर में थोड़ी-थोड़ी सब्जियां लगा लें तो इससे हमारे घर का काफी खर्चा भी बचेगा और यह सब्जियां खाने के लिए बहुत ही उपयोगी होगी। क्योंकि इन सब्जियों में किसी तरह का कोई फर्टिलाइजर नहीं डाला गया है। लोगों ने बताया कि जिन लोगों के पास बहुत थोड़ी सी जगह है उन लोगों ने भी अपने घर में बहुत सुंदर से किचन गार्डन बना लिए हैं। उल्लेखनीय है कि नादौन क्षेत्र वैसे भी सब्जियों के उत्पादन के लिए बहुत प्रसिद्ध क्षेत्र है। इसके साथ ही लोगों ने अपने घर में हर्बल खेती को भी बढ़ावा देना शुरू कर दिया है जैसे कि तुलसी, एलोवेरा, गिलोय पुदीना, लॉन्ग, हींग आदि सहित कई हर्बल पदार्थों को भी अपने खेतों में लगाना शुरू कर दिया है।