फतेहपुर उपचुनाव: टिकट को लेकर भाजपा में सुलगी बगावत की चिंगारी

वन मंत्री के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार, भाजपा मंडल व संगठन का भी किनारा

दिनेश चौधरी। फतेहपुर

फतेहपुर उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमा चुकी है। वहीं अभी तक न कांग्रेस और न ही भाजपा का उम्मीदवार तय हो पाया है। दोनो पार्टियों के दिग्गज फतेहपुर मे पंहुच रहे है । जहा ंकांग्रेस में भवानी पठानियों को टिकट देने का विरोध सामने आ गया है वहीं भाजपा में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा। भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश खन्ना ने फतेहपुर मे पार्टी कार्यकर्ताओं मे एकजुटता की बात कहकर वगावत की बात को सिरे से खारिज कर दिया था मगर आज फतेहपुर विधानसभा के मिन्ता पंचायत में हुए प्रदेश के वन मंत्री एवं विधायक के कार्यक्रम मे जब फतेहपुर भाजपा मंडल ,संगठन के साथ साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार नही पंहुचे तो चर्चा का बजार गर्म होने लगा।

पठानकोट बाले को नही बल्कि स्थानीय को टिकट देने की मंच से लगी गुहार

कार्यक्रम में फतेहपुर भाजपा मे बगावत साफ साफ नजर आई । आज के कार्यक्रम मे स्थानीय पंचायत प्रधान सुशील कुमार ने स्टेज से खुलेआम वन मंत्री से प्रार्थना कर डाली की इस बार पठानकोट बाले को नही वल्कि स्थानीय टिकट के दावेदारो मे से एक को टिकट दी जाए । उन्होंने नाम न लिए बिना भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार पर राजनीतिक हमला बोला मगर यह सब सुन कर मंत्री महोदय वेखबर बने रहे । ज्ञात रहे की भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार को पठानकोट का नाम दिया गया है इस नाम पर उनका विरोध भी होता रहता है ।

ये कर रहे परमार को टिकट देने का विरोध

कृपाल परमार को टिकट देने के विरोध में चैन सिंह, बलदेव ठाकुर, भाजुयमो के प्रदेश सचिव पंकज हैप्पी, रीता ठाकुर व जगदेव सिंह शामिल हैं। जिन्हें अभी प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, संगठन पदाधिकारियों व फतेहपुर मे मंत्रियो की बैठक के बाद फतेहपुर उपचुनावो मे डैमज कंट्रोल रोकने के लिए इन्हें भाजपा संगठन मे विशेष स्थान दिया गया था। बलदेव ठाकुर को प्रदेश भाजपा मे प्रदेश कार्यकरणी का सदस्य,जगदेव सिंह को भाजपा किसान मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष ,जब की रीता ठाकुर को भाजपा जिला महिला मोर्चा मे जगह दी गई है।

कार्यक्रम की सूचना नहीं थी : करतार सिंह

भाजपा मंडल फतेहपुर के अध्यक्ष करतार सिंह का कहना है कि मंडल को न तो कार्यक्रम की सूचना थी और न ही कार्यक्रम में बुलाने की जानकरी मिली थी ।

मेरा कार्यक्रम पहले से तय था इसलिए नहीं आ सका: परमार

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं फतेहपुर से भाजपा के पुर्व उम्मीदवार कृपाल परमार का कहना है कि उन्हें कार्यक्रम की सूचना मिली थी मगर मेरे कार्यक्रम पहले ही तय थे । कुछ समय पहले सूचना मिली थी तो इस अचानक रखे कार्यक्रम मे उनका पंहुचना मुश्किल था ।

फतेहपुर उपचुनाव मे भाजपा की जीत होगी: राकेश पठानिया

वन मंत्री राकेश पठानिया ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि कृपाल परमार किसी कार्य से बाहर थे। इस कारण कार्यक्रम मे आ नही सके। जबकि भाजपा मंडल के न आने पर मंत्री महोदय ने कन्नी काट ली । उन्होंने कहा कि फतेहपुर उपचुनाव मे भाजपा की जीत होगी।