महिला डाक्टर निकली कोरोना संक्रमित

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी में रविवार को एक 26 वर्षीय चिकित्सक कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। मामले में कोरोना संक्रमित चिकित्सक स्वास्थ्य विभाग के बग्सयाड ब्लॉक की पीएचसी बाड़ा में बतौर स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर कार्यरत है। पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि मंडी जिला के थुनाग उपमंडल के बग्सयाड ब्लॉक की पीएचसी बाड़ा में बतौर मेडिकल आफिसर तैनात एक डाक्टर कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद सेंपलिंग ली गई थी। कोरोना पीड़ित चिकित्सक किसी कोरोना संक्रमित के कांटेक्ट में आई हैं। चिकित्सक का कोविड-19 सेंपल 29 अगस्त को जांच के लिए लेकर लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा गया था।

देवेंद्र शर्मा ने कहा कि सेंपल की जांच के बाद चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि महिला चिकित्सक को कोरोना संक्रमण का कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं है और इन्हें होम आईसोलेशन पर उनके पिता के घर नेरचौक में रखा गया है। उन्होंने कहा कि मामले में अस्पताल के अन्य कर्मचारियों की सेंपलिंग भी की जाएगी।