डीएवी स्कूल जन्माष्टमी महाेत्सव की महाेत्सव

एमसी शर्मा। नादौन

डीएवी स्कूल भड़ोली, नादौन के नौनिहालों ने ऑनलाइन रहकर ही जन्माष्टमी उत्सव मनाया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा के मार्गदर्शन के अधीन स्कूल में साप्ताहिक सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत ‘जन्माष्टमी दिवस’ का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई। कक्षा एलकेजी से दूसरी तक के विद्यार्थियों के लिए ‘मॉडलिंग एंड डांस इन कैरेक्टर ऑफ राधा एंड कृष्णा’ तथा कक्षा तीसरी से नौवीं तक के छात्रों के लिए ‘डांस एंड भजन ऑन राधा एंड कृष्णा’ शीर्षकों के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मनाई गई। गतिविधियां इंगित करती हैं कि बच्चों में भी अपने उत्सवों व त्यौहारों के प्रति उत्साह व उमंग हमेशा दिखना चाहिए और अपने आराध्य देवी-देवताओं के प्रति भी समर्पण भाव सदा रहना चाहिए। प्रस्तुत गतिविधियों में उदित, स्तुति, निशांत, स्मृति, समिति, सुशांत, नलिनी,यतिन, आदित्य शिवांग व शगुन आदि कई बच्चों ने बढ़ -चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई। मनमोहक व सुंदर श्रीकृष्ण के परिधानों में सजे बच्चे अत्यंत ही आकर्षक लग रहे थे और श्रीकृष्ण की ही छटा बिखेर रहे थे। प्रधानाचार्य ने भी सभी बच्चों को जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हार्दिक बधाइयां दीं।