वन रक्षकों के 37 पदों के लिए मैदानी परीक्षा आज से शुरू

देर रात हुई बारिश और सुबह से लगी हल्की बारिश के चलते दोपहर तक ग्राउंड टेस्ट शुरू नहीं हो पाया

रवि ठाकुर। हमीरपुर

वन वृत्त हमीरपुर में वन रक्षकों के लिए आज से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई, जिसके अंतर्गत आज 625 अभ्यर्थियों को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया गया था, लेकिन देर रात हुई बारिश और सुबह से हल्की बारिश के चलते दोपहर तक ग्राउंड टेस्ट शुरू नहीं हो पाया था। वन वृत्त हमीरपुर के मुख्य अरण्यपाल प्रदीप ठाकुर ने कहा कि विभाग ने सभी तैयारियां की थी, लेकिन मौसम के खलल के चलते भर्ती प्रक्रिया में बाधा आई है। उन्होंने कहा कि मौसम की स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में ग्राउंड टेस्ट के बारे में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर पूरा दिन बारिश जारी रहती हैं, तो आज के अभ्यर्थियों को 13 अक्तूबर को बुलाया जाएगा।

हमीरपुर वन वृत्त में सैंटिस वन रक्षकों के पदों के लिए आज से 12 अक्तूबर तक राज्य किए बहुत चिकने की संस्थान बड़ों में ग्राउंड टेस्ट आयोजित किए जा रहे हैं। आज पहले दिन वन विभाग के द्वारा बुलाए गए 625 अभ्यार्थियों का ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया गया था, मगर देर रात हुई बारिश व सुबह से हो रही हल्की बारिश के चलते 100 मीटर, लॉग जंप और हाई जंप के टेस्ट शुरू नहीं हुए थे। भर्ती प्रक्रिया सुबह 9:00 बजे शुरू हुई और अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट चेकिंग व एडमिट कार्ड की निरीक्षण किए गए, लेकिन ग्राउंड टेस्ट के लिए अभ्यर्थियों को रुकना पड़ा। क्योंकि मैदान में कई जगह पानी खड़ा था, वन विभाग के द्वारा मैदान को दुरुस्त करने के लिए काम किया गया, मगर हल्की बारिश के चलते उसमें भी विघ्न पड़ा।

मुख्य अरण्यपाल हमीरपुर वन वृत प्रदीप ठाकुर ने कहा कि विभाग ने ग्राउंड टेस्ट के लिए सभी प्रबंध किए थे, मगर बारिश के चलते देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया था, उसमें हमीरपुर शामिल नहीं था। उन्होंने कहा कि अगर आज ग्राउंड टेस्ट नही होते हैं, तो आज बुलाए गए अभ्यरयों को 13 अक्तूबर को बुलाया जाएगा। ठाकुर ने कहा कि मौसम के हालात को देखते हुए विभाग द्वारा आगे के दिनों में निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि हमीरपुर में वन विभाग के 37 पदों के लिए 18 हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है।