Indore में बीच चौराहे जमकर मारपीट…! चले हवाई फायर, मामला दर्ज

इंदौरा में सड़क जाम...! मारपीट सरेआम...

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर हिमाचल प्रदेश की अर्नी विश्व विद्यालय के कुलपति के साथ रास्ता रोककर मारपीट करने का मुकदमा इंदौरा थाने में दर्ज किया गया है। यह जानकारी नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने देते हुए बताया कि शिकायत कर्ता तिर्लाेचन सिंह की शिकायत पर यह मुकदमा विभिन्न धारा 341, 147, 148, 149 में पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताय कि इस मामले की जांच के लिए एक टीम जांच ए बनाई गई है जो समस्त मामले की रिपोर्ट देगी।

उन्होंने बताया कि इसमें लगभग 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें एक आरोपी का नाम परवीन है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। शिकायत कर्ता ने अपने बयान में यह कहा है कि विश्व विद्यालय के चांसलर ने मौके पर घटना के दौरान अपनी सेफ्टी के लिए हवाई फायर भी किए थे। यह घटना उस समय हुई जब चांसलर पठानकोट से इंदौरा अर्नी विश्व विद्यालय जा रहे थे।

यह भी पढ़ेंः सभी नागरिक दस सालों में एक बार करवाएं आधार कार्ड अपडेट

उधर, नूरपुर जिला एसपी अशोक रत्न का कहना है कि आज इस मामले में कानून व्यवस्था में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसी संबंध में एसपी अशोक ने बताया कि इस घटना का कारण कोई पुराना विवाद तो नहीं है लेकिन कुछ लोग इस विवाद को राजनीति का भी पहलू बता रहे हैं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें