बैंक प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर, लोन में हेराफेरी के जड़े आरोप

एसके शर्मा। हमीरपुर
पुलिस थाना बड़सर के तहत एक बैंक के तत्कालीन प्रबंधक पर एक व्यक्ति ने उसके नाम पर आठ लाख का लोन बनाकर किसी और को देने पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले के अभियुक्तों पर पूर्व में भी एक व्यक्ति ने ऐसे ही लाखों की धोखाधड़ी का केस किया है, जिसका कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि कुछ वर्ष पहले वह बड़सर के साथ लगते एक कस्बे में होटल पर काम करता था। इसी दौरान उपमंडल बड़सर में स्थित एक बैंक के मैनेजर ने उसे लोन लेने की सलाह दी। उस समय उसके मकान का कार्य भी होना था और उसने लोन लेने संबंधी औपचारिकताएं पूरी कर दीं। बाद में वह कुल्लू चला गया और वहां जाकर कार्य करने लगा। इसी बीच पता चला कि आठ लाख का लोन इसके नाम से किसी अन्य को दे दिया गया है। इस संदर्भ में जब बैंक जाकर पूछताछ की तो स्थिति स्पष्ट नहीं की गई। अब मामला पुलिस थाना बड़सर में दर्ज करवाया गया है।
शिवकुमार निवासी थानाकलां तहसील बंगाणा ने बड़सर क्षेत्र के तहत आने वाले बैंक के मैनेजर पर करीब आठ लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि कुल्लू में नौकरी के दौरान ही उसे पता चला कि उसके नाम से लोन की राशि किसी अन्य को दे दी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी नेे कहा कि मामला दर्जकर छानबीन की जा रही है। पहले मामला शाहतलाई में दर्ज था लेकिन, बड़सर क्षेत्र का होने के चलते यहां ट्रांसफर हुआ है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।