पंचायत प्रधान व सचिव के खिलाफ एफआईआर

कार्तिक। बैजनाथ

विकास खंड बैजनाथ के तहत भट्टू पंजाला पंचायत प्रधान व सचिव के खिलाफ बैजनाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है, जिसने विकास खंड अधिकारी कुलवंत सिंह ने उपरोक्त दोनों के खिलाफ पंचायत में वर्ष 2016 से 2020 तक हुए विभिन्न निर्माण कार्यों की भौतिक जांच के बाद उस में धांधली होने व विभिन्न निर्माण कार्यों में भारी अनियमितताओं के बाद बैजनाथ थाना में मामला पंजीकृत करवाया है।

थाने में दर्ज एफआईआर में सीमेंट का कोई स्टॉक नहीं होने, पंचायत में बिना जीएसटी/टिन नंबर के बिलों का भुगतान करने, लोकल खंडों से मजदूरों द्वारा इकट्ठा किए गए रेत बजरी व पत्थरों का प्रयोग करने के बावजूद पंचायत में क्रशर इत्यादि के पक्के बिलों का भुगतान दिखाकर लाखों रुपए की हेराफेरी और सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। इसके अलावा पंचायत कार्यालय से पिछले डेढ़ वर्ष का रिकॉर्ड गायब है। विकास खंड अधिकारी ने बताया कि उस रिकॉर्ड की जांच हो तो कई और घोटाले निकल सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चाय पान पर 20 हजार रुपए के बिल डाले गए हैं, जबकि वार्ड सदस्यों के अनुसार उन्हें कभी चाय इत्यादि नहीं पिलाई गई है।

इसके अलावा कच्चे कामों में सीमेंट व शटरिंग के बिल डालकर एमबी से ज्यादा सामान खरीद कर भारी घोटाला किया गया है। इन सभी अनियमितताओं के बाद बैजनाथ थाना में पंचायत प्रधान व सचिव के खिलाफ धारा 420 , 120 बी, 406, 409, 467 व 471 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करवाई गई है। बैजनाथ थाना प्रभारी ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि विकास खंड अधिकारी कुलवंत सिंह की ओर से एक पंचायत प्रधान व सचिव के खिलाफ विकास कार्य में धांधली होने को लेकर आरोप लगाएं हैं व थाना में मामला पंजीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पूरी छानबीन के बाद ही पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।